
हरिओम वाल्मीकि के पीड़ित परिजनों से फतेहपुर मिलने आए राहुल गांधी का अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ महिलाओं ने किया अभिवादन
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथ लहरा कर स्वीकार किया अभिवादन
राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों को पूर्ण न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा
यूपी हेड विपिन कुमार साहू
उत्तर प्रदेश/ फतेहपुर शुक्रवार को फतेहपुर के तुराबली का पुरवा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी रायबरेली में मॉबलांचिंग का शिकार हुए मृतक हरिओम वाल्मीकि के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने आए जिसकी सूचना पर कानपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज सहित भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके साथ शामिल हुए जिसमें सैकड़ों गाड़ियों का काफिला राहुल गांधी के साथ चल रहा था फतेहपुर आगमन पर जनपद की सीमा पर ही जिले के कांग्रेसियों ने अपने नेता राहुल गांधी का उत्साहपूर्ण अभिवादन किया इस दौरान महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष, कांग्रेस की पूर्व विधान सभा प्रत्याशी और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल महिला पदाधिकारियों के साथ पहुंचीं और जनपद आगमन पर सनगांव मोड़ के पास तथा वापसी में बडौरी टोल प्लाजा के पास राहुल गांधी का अभिवादन किया प्रत्युत्तर में राहुल गांधी ने हाथ लहरा कर अभिवादन स्वीकार किया | इस दौरान अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ पहुंचा कांग्रेस का नन्हा सिपाही कुंवर युवांश भी आकर्षण का केंद्र रहा | नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात कर उनका दर्द बांटा। कुछ दिनों पहले दलित समाज से आने वाले हरिओम की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ने कहा उनका परिवार बेहद पीड़ा से गुजरा और न्याय की उम्मीद में रहा जो हरिओम वाल्मीकि के साथ हुआ, वह इस देश के संविधान के प्रति घोर अपराध है। ऐसी ओछी विचारधारा समाज पर कलंक है। हम इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे। ये देश तानाशाही से नहीं बाबा साहेब के संविधान से चलेगा हरिओम वाल्मीकि के परिवार को पूर्ण न्याय दिला कर ही रहेंगे | वहीं अध्यक्ष हेमलता पटेल के साथ सरला सिंह, मधू वर्मा, संयोगिता वर्मा, उत्तरा सिंह, मोहित कुमार वर्मा, राजरानी दिवाकर, उत्कर्ष, सत्यम, आकाश शुक्ला आदि लोग रहे |





