



ब्रेकिंग हरदोई
जनपद के थाना क्षेत्र माधोगंज के अंतर्गत ग्राम एक सईंया में धड़ल्ले से चल रहे हरे भरे नीम के प्रतिबंधित पेड़ की खबर प्रकाशित करने बाद मौके पे पहुंची टू व्हीलर 112 पे मौजूद पुलिस कर्मी तथा ठेकेदार बना रहे खबर हटाने का दबाव
जिसको देखते हुए इसमें कई बड़े सवाल उत्पन्न हो रहे है
क्या पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था प्रतिबंधित पेड़ो का कटान
आखिर क्यों बनाया गया पत्रकार सूरज तिवारी पर खबर डिलीट करने का दबाव
लकड़ी ठेकेदार ने पत्रकार सूरज तिवारी से क्यों कहीं, कही पर मुलाकात करने की बाद
112 के पुलिस कर्मियों के समाने ठेकेदार बना रहे खबर को डिलीट करवाने का दबाव
क्या पुलिस प्रशाशन भी है इन पर्यावरण के दुश्मनों पर मेहरबान
हालांकि ये पूरा मामला जांच का विषय है
पत्रकार सूरज तिवारी से क्या बात चीत हुई लकड़ी ठेकेदार, ओर घटना स्थल पे पहुंची 112 के पुलिस कर्मियों के बीच,काल रिकार्डिंग वायरल