July 10, 2025 10:08 am

चोरों ने इंजन को बनाया निशाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चोरों ने इंजन को बनाया निशाना

ब्यूरो चीफ अनुरुद्ध कुमार

सीतापुर – जनपद के थाना कोतवाली महोली के क्षेत्र चौकी बड़ागांव के मल्हपुर चौबे गांव का मामला सामने आया जहां अज्ञात चोरों ने दो किसानों के पम्प सेट इंजन का पंखा बैंड और सिक्सन एक ही रात में बड़ी सफाई से खोल कर चुरा ले गए यह मामला हरद्वारी लाल पुत्र शिवराम और भोला नाथ पुत्र कामता प्रसाद गांव मल्हपुर चौबे के खेत का है जहां टमाटर लगे खेत के पास पम्प सेट इंजन लगा था चोर बड़े शातिर निकले जिसकी भनक रात को किसी को न लगी जब सुबह खेत मालिक हरद्वारी लाल पुत्र शिवराम और बिस्वजीत पुत्र भोलानाथ खेत देखने गए तो देखा पंखा बैंड और सिक्सन गायब था तभी बिस्वजीत पुत्र भोलानाथ ने पड़ोस के गन्ने के खेतों में खोजबीन करने लगे तभी कुछ दूरी पर गन्ने के खेत में बिस्वजीत पुत्र भोलानाथ का पंखा बैंड मिल गया परेशान किसानों की खोजबीन जारी है इस घटना को देखते हुए ग्रामीण किसान घबराए हुए हैं गांव वालों में सतर्कता का माहौल बना हुआ है

Leave a Comment