



पिता के अवैध संबंधो के चलते पुत्र ने खुद को मारी गोली,नीट की तैयारी कर रहा था मृत
जनपद हरदोई के शाहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवादा में युवक ने खुद को गोली मार की आत्म हत्या, दिन दहाड़े गोली मारकर सोसाइट करने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आत्म हत्या का कारण मृतक की बहन के द्वारा पिता के कपूरा पुर की महिला से अवैध संबंध होना बताया गया है। मृतक की बहन ने बताया कि उसके पिता और मां की कपूरापुर की किसी महिला के नाजायज संबंध थे जिसको लेकर मां और पिता में आय दिन झगड़ा व मारपीट होती रहती थी। मृतक अर्जित पुत्र विमलेश बाहर रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक की मां की उसके पिता ने बीतें दिनों बहुत पिटाई कर दी जिसको लेकर मां ने अपने बेटे को सूचना दी। पंचायत लगी समझाया गया। लेकिन पिता के न मानने पर पुत्र ने खिन्न होकर खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया। सूचना पर स्थानीय पुलिस व पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन मौके पर पहुंचें और शव को कब्जे में लिया । क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा ने बताया है कि शव का पंचायतनामा भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।