July 10, 2025 9:26 am

संडीला पुलिस की चोर से हुई मुठभेड़,पूर्व प्रधान के घर से 35 लाख की की थी चोरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संडीला पुलिस की चोर से हुई मुठभेड़,पूर्व प्रधान के घर से 35 लाख की की थी चोरी

संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान सफारी गाड़ी छोड़कर भागे थे चोर

हरदोई । जनपद के संडीला थाना क्षेत्र अब्बास नगर में 4 सितंबर को पूर्व प्रधान उजैर अहमद के बंद पड़े मकान में चोरों ने दिया था बड़ी घटना को अंजाम पुलिस ने घटना का किया सफल अनावरण मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार घटना के मामले में क्षेत्राधिकारी संडीला ने बताया कि पूर्व में 4 सितंबर को पूर्व प्रधान के यहां हुई थी चोरी पुलिस मामले की जांच में जुटी थी इसी दौरान संडीला पुलिस संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी कि अचानक एक सफारी गाड़ी पुलिस को देखकर औरास रोड की तरफ भागी संडीला पुलिस ने उसका पीछा किया अचानक वह औरास रोड से मकदूमपुर मालूखेड़ा मोड पर मुड़ते ही पुलिया से गाड़ी अनियंत्रित होकर खंती में नीचे जा पहुंची और गाड़ी से चार बदमाश निकाल कर भागने लगे दो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग की जब की पुलिस की अपनी आत्मरक्षा व जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हुआ चारों बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया चारों बदमाश सातिर चोर हैं उनके पास से चोरी का समान नगदी व जेवरात सहित लाइसेंस पिस्तौल भी बरामद हुई है जो कुछ दिन पूर्व संडीला थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी चारों बदमाशों में एक बदमाश अंतर्जनपदीय कानपुर जनपद का निवासी है जबकि तीन हरदोई जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिसमें चारों बदमाशों ने जनपद के विभिन्न थानों में चोरी करना का कबूला है बदमाशों के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं वहीं घायल को पुलिस ने संडीला सीएचसी भेजा हालत गंभीर होने के कारण उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।

Leave a Comment