



थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार राय ने बाबरपुर गांव में चौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं
सत्यदेव शुक्ला सह संपादक
पाली (हरदोई)। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने शुक्रवार को बाबरपुर गांव पहुंचकर चौपाल लगाकर बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए। अगर कोई भी विवाद उत्पन्न होता है तो गांव के चार जिम्मेदार लोगों को बैठाकर अपनी समस्याएं सुलझा ले। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने का प्रयास करें, जिससे बच्चे पढ़ लिखकर गांव, जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ रखें। साथ ही थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को रामायण की चौपाई सुनाते हुए कहा कि उचित सोचें और उचित करें। जहां सुमति तंह संपत्ति नाना। जहां कुमति तंह विपत्ति निधाना। थाना प्रभारी से प्रेरित होकर गांव वालों ने गांव में स्वच्छता अभियान चला कर सफाई की। उल्लेखनीय है कि नवागत इंस्पेक्टर ने चार्ज लेते ही स्वयं हाथ में फावड़ा लेकर पाली थाना परिसर में सफाई शुरू कर दी थी।