



प्रतिबंधित चाइनीज माझा की बिक्री को लेकर पुलिस ने की जांच पड़ताल
संवाददाता बृजकांत दीक्षित
अमृतपुर/फर्रुखाबाद – खतरनाक चाइनीज मांझा की बिक्री को लेकर दुकानदारों में अधिक मुनाफा कमाने की होड लगी हुई है। पड़ोसी शहर शाहजहांपुर में एक सिपाही की चाइनीज माझा से गर्दन कट जाने के बाद शासन प्रशासन की नींद उड़ गई है। अचानक घटित हुई इस घटना से प्रदेश के सभी जिलों में कार्यवाही तेज हो चुकी है। फर्रुखाबाद में भी खतरनाक चाइनीज माझा की बिक्री को लेकर अखबारों की सुर्खियां बनी तो प्रशासन की नींद खुल गई और छापामार कार्रवाई शुरू कर दी गई। थाना अमृतपुर पुलिस ने कई पतंग बिक्री की दुकानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उनके यहां विक्रय मांझे की डोर को हाथों में लेकर जांचा और परखा साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर कोई भी दुकानदार चाइनीज माझा बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुकदमा दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस की जांच के दौरान पतंग बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकान से माझा समेटते हुए नजर आए। यह खतरनाक माझा लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है। पतंग उड़ाने वाले बच्चों की उंगलिया कट जाती है। पशु पक्षी घायल हो जाते हैं और जो लोग जरा भी लापरवाही करते हैं उनके हाथ व पैरों में माझे की रगड़ से गहरे जख्म हो जाते हैं। सड़कों पर पड़ा हुआ यह चाइनीज माझा और भी खतरनाक हो जाता है। राह चलते लोग इसमें उलझ जाते हैं और उनके पैरों में जख्म हो जाते हैं। अगर पुलिस इसी तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सख्त-रुक अख्तियार करें तो कोई भी पतंग बेचने वाला दुकानदार चाइनीज माझा बेचने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की कि अगर कोई दुकानदार चोरी छुपे प्रतिबंधित मांझा बेच रहा है तो उसकी जानकारी गुप्त रूप से पुलिस को दी जाए जिससे उस दुकानदार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। इस मांझे की बिक्री को लेकर सन 2017 से पाबंदी लगी हुई है। परंतु दुकानदार अधिक मुनाफा के चक्कर में इस प्रतिबंध खतरनाक मांझा को चोरी छुपे बेंचते रहते हैं। पुलिस के सख्त रवैया के चलते अब दुकानदार इस मांझे को बेचने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा। थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी ने जांच के दौरान पतंग बिक्री करने वाले दुकानदारों को समझाया और हड़काया भी। उन्होंने कहा अगर कोई प्रतिबंधित मांझा बेचते हुए पाया जाता है तो पुलिस उसके विरुद्ध अपने तरीके से कार्यवाही करेगी। थाना पुलिस द्वारा अमृतपुर कस्बे राजपुर गूजरपुर पमारान सहित गांवो में भी पतंग बेचने वाले दुकानदारों के यहां जांच पड़ताल की गई।