



हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया है। अधिवक्ता की आयु 60 वर्ष की आयु थी। उनके निधन पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शोक जताया है। अजय कुमार गुप्ता राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़े थे, उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सामने नामांकन किया था। वे 2013 में हरिद्वार के मेयर का चुनाव भी लड़े थे। वे आर्यनगर चौक ज्वालापुर के रहने वाले थे।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वबंधु बाली और सचिव अनुराग चौधरी ने बताया कि सभी अधिवक्ता, टाइपिस्ट, स्टाम्प वेंडर कार्य बंद रखेंगे ओर शोक सभा बार रूप में 11 बजे रखी गई है। सचिव अनुराग चौधरी ने बताया कि अजय कुमार गुप्ता बेहद मिलनसार और कानून के अच्छे जानकार थे। उपाध्यक्ष लोकेश दक्ष ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से कचहरी में शोक संत्पत हैं, सरकार से मांग है कि अधिवक्ताओं के निधन पर परिवार को धनराशि देकर उनका सहयोग करें।
जिला बार एसोसिएशन के सचिव अनुराग चौधरी ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार गुप्ता पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे प्रतिभा के धनी थे। वे राष्ट्रपति के चुनाव में मैदान में उतरे थे और 2013 में मेयर का चुनाव पूर्व मेयर मनोज गर्ग के सामने लड़े थे। उनके निधन पर हरिद्वार निवासियों ने शोक जताया है।