



गुप्ता स्वीस्ट्स मालिक की पत्नी ने पति मंजेश गुप्ता व उसके मित्र सत्यदेव शुक्ला सहित पांच पर लगाये गंभीर आरोप

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सत्यदेव शुक्ला सहित तीन आरोपियों का शांतिभंग में किया चालान
पाली/हरदोई । जनपद के पाली थाना क्षेत्र में वादिनी शीलू गुप्ता ने तहरीर देकर अपने पति पर आरोप लगाया कि मेरी शादी 16 वर्ष पूर्व मंजेश गुप्ता निवासी पाली कस्बे में हुई थी पत्नी ने बताया कि मेरा पति मंजेश आवारा व ऐहास किस्म का व्यक्ति है इसका नाजायज संबंध पूजा नामक महिला से है हम सब भी अपने पति को रोकते हैं जो पुजा व उसका पति राहुल व मंजेश मेरे साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं इन सब मामलों में सत्यदेव शुक्ला और उसका भाई पंचम भी शामिल है। उन्होंने मंजेश को अपने मकड़ जाल में फंसा रखा है।

दिनांक 12.01.2025 को मेरा पति मंजेश पूजा को लेकर घर से बिना बताए अपने अन्य साथियों के साथ नैनीताल चला गया और मेरे द्वारा पूछने पर मुझे धमकी देता रहा कुछ समय पहले जब मैंने पूजा और मंजेश को एक साथ पकड़ा था तो पूजा और उसके पति ने मुझे धमकाया था। कि हम लोग बालिक हैं तुम मेरे बीच में पड़ना छोड़ दो फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया है कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनके ख़िलाफ़ दर्ज मामले के साथ शांति भंग की कार्यवाही की गई है।