



डीआरएक्स लिंक इंटरनेशनल फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने किया गूगल मीटिंग आयोजन
फार्मासिस्ट समुदाय के कल्याण और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान को और सशक्त करने की किया अपील
जरवल/बहराइच। रविवार को डीआरएक्स लिंक इंटरनेशनल फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपने संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में जनपद लखनऊ की नई कार्यकारिणी का गूगल मीट द्वारा गठन किया है।यह महत्वपूर्ण गठन राष्ट्रीय महासचिव श्री सरफराज अहमद की गरिमामय उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसकी जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (आईटी) श्री अस्मित रस्तोगी ने दी। नवगठित कार्यकारिणी में विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए निम्नलिखित पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है।प्रभारी: श्री आनंद मिश्रा, अध्यक्ष: श्री आतिफ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष: श्री अमन गुप्ता, महासचिव: श्री रोहित कुमार यादव, प्रवक्ता: श्री अमान अंसारी, सचिव: श्री मुशीर अहमद, कोषाध्यक्ष: श्री पंकज यादव, संगठन मंत्री: श्री रजीत गौड़,इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री सरफराज अहमद ने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जाएगा। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के उद्देश्यों, विशेष रूप से फार्मासिस्ट समुदाय के कल्याण और स्वास्थ्य क्षेत्र में योगदान को और सशक्त करने की अपील की।प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित शुक्ला ने कार्यकारिणी के गठन को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि यह नई टीम प्रदेश में फार्मासिस्टों के हितों की रक्षा और उनके पेशेवर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष (आईटी) श्री अस्मित रस्तोगी ने बताया कि यह कार्यकारिणी संगठन की गतिविधियों को डिजिटल माध्यमों से और अधिक प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
संगठन आगामी महीनों में फार्मासिस्टों के लिए प्रशिक्षण, जागरूकता कार्यक्रम और नीतिगत पैरवी जैसे कदम उठाएगा।