



संपूर्ण समाधान दिवस में आई 29 शिकायते दो का निस्तारण
संवाददाता बृजकांत दीक्षित
अमृतपुर/फर्रुखाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ तहसीलदार कर्मवीर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल नायब तहसीलदार अनवर हुसैन एंडीओ पंचायत अजीत पाठक नवीनचंद्र सीडीपीओ पूरनलाल पुश चिकस्य अधिकारी आदि अधिकारियों के सहयोग से किया गया। इस आयोजन में 29 शिकायतें आई जिसमें दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। अधिकतर शिकायतें भूमि संबंधित रही। ग्राम जिठोली से छोटे सिंह ने जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर ग्राम पिथनापुर से रामपाल ने गली में अवैध कब्जे ग्राम मुजहा निवासी राजकुमार ने खेत की मेड बार-बार पड़ोसी किसान द्वारा काट दिए जाने इसी गांव के रहने वाले राम रामरहीश ने चक मार्ग पर मिटटी कार्य न होने को लेकर ग्राम वली पट्टी निवासी रानी देवी ने विधवा पेंशन बनवाए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिए। अन्य पीड़ितों ने भी तहसील में प्रार्थना पत्र दिए। जिनके जल्द निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागो को सौंप दिया गया। उप जिला अधिकारी अतुल कुमार ने बताया है कि जो शिकायतें हैं उनका 8 दिन के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।