



सवायजपुर में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
सत्यदेव शुक्ला सह संपादक
एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी जन शिकायतें
सवायजपुर, हरदोई- सवायजपुर तहसील सभागार में शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम और तहसीलदार ने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित को अग्रेषित कर जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
सवायजपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सवायजपुर संजय कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ, संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम और तहसीलदार माधव उपाध्याय ने आईं जन शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी शिकायत के निस्तारण में लापरवाही की गई तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थी। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा से शिकायतों को संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को अग्रेषित कर दिया गया।इस मौके पर उप जिला अधिकारी संजय कुमार अग्रहरि,तहसीलदार माधव उपाध्याय,वीडियो उदयवीर,सप्लाई इंस्पेक्टर अशोक दुबे,हरपालपुर थाने उप निरीक्षक देवेश शर्मा,सवायजपुर थाने से उप निरीक्षक विक्रांत शर्मा,पाली थाने से उप निरीक्षक आशीष त्यागी, लोनार थाने से उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, पचदेवरा थाने से मुकेश कुमार, Sandi थाने से उप निरीक्षक रमेश चंद्र वर्मा,बिजली विभाग से उपखंड अधिकारी शशांक मौर्य और जितेंद्र सिंह सोमवंशी आदि कर्मचारी मौजूद रहे