July 10, 2025 9:57 am

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में इंडियन बैंक के विशेष महाकुंभ मेला एटीएम डेबिट कार्ड लॉन्च किए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में इंडियन बैंक के विशेष महाकुंभ मेला एटीएम डेबिट कार्ड लॉन्च किए

प्रयागराज । जनपद में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ-2025 की आध्यात्मिकता को आत्मसात करने के लिए, इंडियन बैंक ने महाकुंभ मेला स्पेशल एडिशन एटीएम डेबिट कार्ड लॉन्च किए हैं। स्पेशल एडिशन एटीएम डेबिट कार्ड को आज उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने महाकुंभ नगरी प्रयागराज में इंडियन बैंक के *मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता , क्षेत्र महाप्रबंधक प्रयागराज श्री नवीन कुमार श्रीवास्तव ,अंचल प्रमुख लखनऊ श्री प्रणेश कुमार और अंचल प्रमुख प्रयागराज श्री पीएन उपाध्याय और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में लॉन्च किया। कार्ड का उद्देश्य वित्तीय सशक्तिकरण को राज्य के गौरव की भावना के साथ जोड़ना है, जो उत्तर प्रदेश की विशिष्ट पहचान और संस्कृति का जश्न मनाता है। महाकुंभ मेले के 45 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश के इंडियन बैंक के ग्राहकों को लगभग 2 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे।
कार्ड में इंडियन बैंक के लोगो के साथ महाकुंभ लोगो का एक विशेष प्रतिष्ठित प्रतीक है और इसे इंडियन बैंक के ग्राहकों को शून्य वार्षिक शुल्क के साथ जारी किया जाएगा। मुख्य महा प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि यह पहल वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने और राज्य भर में कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

Leave a Comment