July 10, 2025 10:25 am

चंद्रयान 3 की टीम के वैज्ञानिक एकता चौहान व नमन चौहान को हरिद्वार में सम्मानित किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

संपादक महेश सिंह

क्षत्रिय चेतना समिति शिवालिक नगर भेल रानीपुर हरिद्वार के तत्वाधान मैं चंद्रयान-3 की इसरो टीम का हिस्सा रहे धीरवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के पति पत्नी श्री नमन चौहान जी एवं श्रीमती एकता चौहान जी का प्रशांत होटल शिवालिक नगर में स्वागत किया गया इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने माल्यार्पण कर बुके वशाल भेंट कर सम्मानित किया
नमन की माता श्रीमती गीता चौहान ने बताया कि नमन शुरू से ही बहुत लग्नशील वपरिश्रमी था जिसका वर्ष 2016 में इसरो में चयन हो गया था उनके साथ उनके सहपाठी रही एकता का सिलेक्शन भी वर्ष 2017 में इसरो में हो गया था तत्पश्चात दोनों एक विवाह के सूत्र में बंदे तब से इसरो में सेवारत है उन्होंने कहा कि प्रत्येक मां अपने बच्चों को सर्वोच्च पद पर देखने का सपना रखती है
क्षेत्रीय विधायक श्री आदेश चौहान जी ने कहा कि नमन चौहान वएकता चौहान के द्वारा इस समाज का अपने माता-पिता का हरिद्वार जिले का व उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया है तथा चंद्रयान-3 के सफल पूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचने में एकता चौहान नमन चौहान के साथ-साथ पूरी इसरो के वैज्ञानिकों की टीम का आभार जताया

समिति के अध्यक्ष श्री केपी सिंह जी के द्वारा अपनी ओर से व समिति की ओर से उक्त प्रोग्राम में सम्मिलित होने पर सबका आभार प्रकट करता हूं
इस अवसर पर प्रशांत होटल के मालिक प्रदीप ठेकेदार जी क्षत्रिय चेतना समिति के सचिव श्री राकेश चौहान जी सुरेश कुमार जी नगर पालिका शिवालिक नगर के सभासद श्री हरि ओम चौहान जी व पंकज चौहान जी भारत भूषण जी अनुज कुमार जी दिनेश कुमार नागेंद्र जी वीरेंद्र बोरी जी सुमित कुमार जी व अमृत्य कुमार जी आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
मंच का संचालन तरसेम सिंह चौहान एडवोकेट जी के द्वारा किया गया…

Leave a Comment