November 15, 2025 10:48 am

अंबेडकर सुगत बौद्ध बिहार सेवा समिति के द्वारा गरीबों को किया गया कम्बल वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंबेडकर सुगत बौद्ध बिहार सेवा समिति के द्वारा गरीबों को किया गया कम्बल वितरण

ब्यूरो चीफ अनुरुद्ध कुमार 

सीतापुर। बुध्दबिहार अम्बेडकर सेवा समिति अध्यक्ष इंद्रजीत, सरोजनी,अंगरासी ने गरीबों को बांटे कम्बल क्षेत्र पंचायत एलिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंगरासी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की गरीब जनता को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए गये कम्बल पाकर गरीब वृद्ध महिलाओं के चेहरे खिल उठे और लोगों ने बुध्दबिहार सेवा समिति अंगरासी की प्रसंशा की और बधाई तथा धन्यवाद भी दिया

कम्बल पा कर खिल उठे चेहरे लालजी गौतम, प्रभू गौतम सुशीला गौतम पत्नी रामबिलास ,ऊषा पत्नी खुशीराम , जशोदा पत्नी जंगली पासी रामलली,छेदाना कमला आदि लोगों को कम्बल वितरित किए गये जिससे क्षेत्र की जनता में चर्चा का बिषय बना हुआ है।समिति के कार्यकर्ता इन्द्रजीत गौतम व सरोजनी गौतम आदि लोगों ने कम्बल वितरण की व्यवस्था की और ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।इंद्रजीत गौतम सरोजनी ने बताया कि मैं जरूरतमंदों को समय-समय पर उनके लिए हर चीज के लिए तैयार रहती हूं।

Leave a Comment

[the_ad id='14896']