



हर्षोल्लास से मनाया गया वार्षिकोत्सव
टोडरपुर/हरदोई। प्राथमिक विद्यालय शेखापुर मे वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने बच्चो को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक रूपेश अवस्थी ने उपस्थित अभिभावकों से बच्चों के वर्ष भर की गतिविधियों का लेखाजोखा व प्रगति साझा की। कक्षा पांच मे विवेक कुमार को गोल्ड मेडल, शिफा को सिल्वर मेडल व नाजिया बानो को ब्रोँज मेडल प्राप्त हुआ। कक्षा चार मे शहनवाज व रोजान खान, कक्षा तीन मे तमन्ना व तसकुरून कक्षा दो मे तसकीन व मुन्ना साथ ही कक्षा एक मे अदीवा व सैफी को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम मे शिक्षिका संध्या सिंह ने बच्चों को अपनी शुभकामनायें दीं संचालन प्रेम सिंह ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से शिक्षक प्रमोद कुमार व अभिभावक रविनाथ, नजाकत खां, आगाज, नसरीन सहित अभिभावक व विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।