July 10, 2025 10:38 am

आर्नव न्यूज समाचार पत्र का मनाया गया 9वां स्थापना दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आर्नव न्यूज समाचार पत्र का मनाया गया 9वां स्थापना दिवस

ब्यूरो चीफ अनुरुद्ध कुमार

सीतापुर। आर्नव न्यूज़ चैनल का 9 स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से 1 जनवरी 2025 को मनाया गया। आर्नव न्यूज़ समाचार पत्र सीतापुर स्थिति कार्यालय मेला मैदान रोड तरीनपुर में समस्त सम्पादक गण तथा आर्नव न्यूज़ के रिपोर्टरों सहित जिले के वरिष्ठ पत्रकार और संपादक लोग उपस्थित रहे। लोगो के बीच 9वे आर्नव न्यूज़ समाचार पत्र के स्थापना दिवस संपादक सतीश आर्य ने आए हुए सभी साथी पत्रकार भाइयों माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिसके बाद सभी साथियों के साथ मिलकर आर्नव न्यूज संपादक सतीश आर्य ने केक काट कर तालियों की गूंज के आये हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। आये हुए अतिथियों ने आर्नव न्यूज़ समाचार पत्र सम्पादक सतीस आर्य को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप की कड़ी मेहनत का फल है कि कई जनपदों मे आप का आर्नव न्यूज़ समाचार पत्र और चैनल सुर्खियों में हैं। आप एवं आप के आर्नव न्यूज़ चैनल को हम सब की तरफ से नव वर्ष 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं देते है।आपको बता दे आपको बता दें कि आर्नव न्यूज़ समाचार पत्र की स्थापना सतीश आर्य ने 1 जनवरी 2016 को साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में शुरू किया था। जिसके बाद सतीश आर्य ने 10 अक्टूबर 2019 को हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के रूप में शुरू किया था। आपको बता दे 1 जनवरी 2016 को शुरू किए गए आर्नव न्यूज के उपलक्ष्य में प्रति वर्ष 1 जनवरी को इसका स्थापना दिवस मनाया जाता है।इस अवसर पर हिन्दी दैनिक प्रतिपाल संवाद संपादक राम सेवक कन्नौजिया, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सीतापुर और आर्नव न्यूज़ विधि सलाहकार विजय अवस्थी, प्रयाग दर्शन संपादक बीरेंद्र तिवारी, डेमोक्रेसी हेडलाइंस के संपादक और आर्नव न्यूज सहायक संपादक बीर प्रताप डेमोक्रेसी हेडलाइंस के प्रबंध संपादक रितेश श्रीवास्तव, आशीष टाइम्स के संपादक आशीष शुक्ला “घायल, निष्पक्ष प्रतिदिन के ब्यूरो चीफ सीतापुर जितेंद्र शुक्ला, हिन्दी दैनिक समाचार पत्र संदेश वाहक ब्यूरो चीफ संदीप श्रीवास्तव, दैनिक राजनीतिक बुलेट के ब्यूरो चीफ बी के सिंह, दैनिक तेजस टुडे के ब्यूरो चीफ विशाल रस्तोगी, परिधि समाचार के ब्यूरो चीफ एस के तूफानी, एन बी टी डिजिटल ब्यूरो चीफ रुस्तम मिश्रा, पब्लिक की लहर हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह, परिधि समाचार के पत्रकार अखिलेश गौतम, आर्नव न्यूज़ हरगांव संवाददाता अजमुद्दीन सिद्दीकी, डाक्टर वसील, डाक्टर नैमिष, एडवोकेट अजीत सिंह, पत्रकार एकता संघ प्रदेश मंत्री अनुरुद्ध कुमार, राजस्व सुरक्षा सेवा दल मीडिया प्रभारी संतोष कुमार राव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Comment